Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 96,424 नए कोरोना वायरस केस

 भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 96,424 नए COVID-19 केस, कोरोनावायरस से 1,174 की मौत


अकेले सितंबर महीने में अब तक 15,93,432 नए कोरोना मामले सामने आ चुके हैं और 19,903 लोगों की जान जा चुकी है. 


नई दिल्ली: 

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में COVID-19 के कुल मामले 52 लाख के पार पहुंच गए हैं. अकेेले सितंबर महीने में अब तक करीब 16 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 96,424 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ  कुल संक्रमितों की संख्या 52,14,677 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 1174 मरीज़ों की वायरस की वजह से मौत हुई है. देश में अब तक COVID-19 से 84,372 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 10,17,754 हो गई है.



Post a Comment

0 Comments