Ticker

6/recent/ticker-posts

क्या चांद की मिट्टी पर उगाई जा सकती हैं सब्जियां? चीन कर रहा है रिसर्च

 

क्या चांद की मिट्टी पर उगाई जा सकती हैं सब्जियां? चीन कर रहा है रिसर्च



चीन पिछले काफी समय से चांद पर खेती करने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर रहा है. इस सप्ताह के अंत में सफलतापूर्वक धरती पर लौटने वाला चीन का चेंग'ई-5 अंतरिक्ष यान अपने साथ चांद से लगभग 1,731 ग्राम मिट्टी और चट्टान के नमूने लाया है. चीनी वैज्ञानिक अब चांद से लाये गए इन नमूनों का विश्लेषण और अनुसंधान करेंगे कि इस मिट्टी का उपयोग कैसे किया जा सकता है. 


ग्लोबल टाइम्स की खबर के मुताबिक वैज्ञानिकों ने पाया है कि चांद की मिट्टी पर कार्बनिक पोषक तत्व नहीं होते हैं. यह काफी सूखी होती है. यह मिट्टी न तो बढ़ने वाली सब्जियों के लिए और न ही आलू की खेती के अच्छी है. चांद की मिट्टी सब्जियां नहीं उगा सकती हैं. लेकिन इसका इस्तेमाल दूसरी चीजों के लिए किया जा सकता है.


चीनी चैनल सीसीटीवी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो के अनुसार, लंबे समय तक सौर हवा ने बड़ी मात्रा में हीलियम -3 को चांद की मिट्टी में इंजेक्ट किया, जिसका उपयोग स्वच्छ ऊर्जा के रूप में और थर्मोन्यूक्लियर फ्यूजन के माध्यम से बिजली पैदा करने में किया जा सकता है.


ये कोई पहला मौका नहीं जब चीन ने चांद पर खेती करनी कोशिश की है. 2013 के बाद ऐसा तीसरा मौका है जब चीन चांद पर पहुंचा है. इससे पहले, जनवरी 2019 में एक चीनी अंतरिक्ष यान 'चांग ई-4' ने एक छोटे से रोबोटिक रोवर के जरिए चांद की बेहद दूर की सतह पर उतरकर इतिहास रचा था.


अमेरिका ने 40 साल से भी पहले चांद के नमूने एकत्रित करने के लिये अंतरिक्ष यात्रियों को भेजा था, जिसके बाद चीन का यह पहला प्रयास था.  सोवियत संघ के चांद के नमूने एकत्रित करने के मानवरहित अभियान के दौरान अंतरिक्ष यान चंद्रमा से उड़ान भरकर सीधे पृथ्वी पर लौट आया था. चेंग'ई-5 चांद पर उतरने वाला तीसरा चीनी अंतरिक्ष यान है. चीन के बढ़ते महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम की कड़ी में यह पहला कदम है.


Post a Comment

0 Comments