Ticker

6/recent/ticker-posts

Soundcore ने भारत में लॉन्च किए गेमिंग हेडफोन्स, जानिए कीमत और फीचर्स

Soundcore ने भारत में लॉन्च किए गेमिंग हेडफोन्स, जानिए कीमत और फीचर्स

 यूएस स्थित Anker के ऑडियो ब्रांड Soundcore ने अपने पोर्टफोलियो में नए गेमिंग हेडफ़ोन को शामिल करते हुए Strike 1 और Strike 3 को भारतीय बाजार में उतारा है। इन हेडफ़ोन को बजट रेंज सेगमेंट के तहत के पेश किया गया है और यह यूजर्स को गेमिंग के दौरान शानदार ऑडियो ​एक्सपीरियंस प्रदान करेंगे। इनमें इन-गेम एडवांटेज दी गई है और यह प्लेयर को जरूर पसंद आएगा। आइए जानते हैं इन हेडफ़ोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में डिटेल से...Strike 1 और Strike 3 की कीमत व उपलब्धता


BUY NOW

Strike 1 को भारत में 2,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है जबकि Strike 3 को 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये दोनों डिवाइस ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा यूजर्स इन्हें कई लीडिंग रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। इस डिवाइसेज के साथ यूजर्स को 18 महीने की वारंटी उपलब्ध होगी। 


Strike 1 और Strike 3 के फीचर्स

Strike 1 और Strike 3 को खासतौर पर गेमर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है और कंपनी का दावा है कि इनमें यूज़र को अल्ट्रा ड्यूरेबिलिटी की मिलेगी। इसमें इन-गेम एडवांटेज दिया गया है जो कि गेमर्स को बंदूक की फायरिंग से लेकर पैरों की आवाज और दुश्मन की सही स्थिति की ओर सहीं निशाना लगाने जैसी आवाजों पर जोर देता है। यूजर्स साउंड को Soundcore ऐप की मदद से पर्सनलाइज्ड कर सकते हैं। इन डिवाइसेज में माइक दिया गया है और आप चाहें तो उसे निकाल भी सकते हैं। खास बात है कि ये IPX5 ​सर्टिफाइड हैं जो कि इन्हें वॉटर और स्वेट प्रूफ बनाते हैं।

अन्य फीचर्स की बात करें तो Strike 3 में वर्चुअल 7.1 सराउंड साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। इन दोनों डिवाइसेज का डिज़ाइन ऐसा है कि यूजर्स इनका इस्तेमाल लंबे समय तक गेमिंग के लिए कर सकते हैं। इन्हें लगाकर उन्हें बिल्कुल भी थकान महसूस नहीं होगी। हेडफ़ोन के ईयरपैड काफी सॉफ्ट हैं और इनमें कूलिंग जेल का उपयोग किया गया है। जिससे लंबे समय तक उपयोग के दौरान भी कान ज्यादा गर्म नहीं होते। 


Samsung Galaxy M21 Mobile Phone BUY NOW

Post a Comment

0 Comments