Ticker

6/recent/ticker-posts

Make Money Online Without Investment in Hindi (बिना खर्च किये पैसे कमायें)

 

Make Money Online Without Investment in Hindi (बिना खर्च किये पैसे कमायें)

Make Money Online

Make Money Online Without Investment in Hindi(बिना खर्च किये ऑनलाइन पैसे कमायें). आज के ज़माने में हर किसी के पास Smartphone है और हर कोई internet का इस्तेमाल कर रहा है. लेकिन क्या आपको पता है की हम internet के माध्यम से भी पैसा कमा सकते है. अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते हैं तो आप Make Money Online घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं. Online घर Money Earning करने के लिए बहुत से तरीके हैं. कुछ वास्तव में पैसे देती है और कुछ नही देती. यहाँ पर Top 7 Ways से Online Make Money Without investment in Hindi में जानेगे तो आज हम कुछ ऐसे तरीके जानेंगे जिनकी मदद से हम internet से पैसे कमा सकते है.

Make Money Online Without Investment in Hindi (Top 7 Ways)

घर बैठे Online इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके बहुत हैं. लेकिन यहाँ आपको बिना खर्च किये पैसे Income करने की जानकारी पेश किया हैं. जो भी तरीका आपको अच्छा लगे. उस तरीके से पैसे कमा सकते हैं. लेकिन यहाँ पर Without Investment के Money Earning की जानकारी दी हैं. जो की सबसे बेस्ट फ़िल्टर करके बताया हैं.

1.Online Survey

Online Survey

Online Survey एक ऐसा तरीका है जिसमे हम Advertisement देख कर या फिर Survey Complete करके पैसा कमा सकते है| Online Survey का मतलब होता है की वह पर आपको कुछ सवाल पूछे जायेंगे उसके जवाब आपको देने होंगे, आपके जवाब बिलकुल proper और अच्छे होने चाहिए| कुछ company’s होती है जो लोगो से कुछ Feedback लेना चाहती है तो इसलिए वो Online Survey के रूप में आपको पैसे देती है, बस आपको अपना सही feedback उनको देना होगा| अगर आप Google पर इसके बारे में search करेंगे तो बहोत सारी websites आपको देखने को मिलेगी लेकिन हम उनपे भरोसा नहीं कर सकते क्योकि वो fraud भी हो सकती है लेकिन में आपको ऐसा APP बताऊंगा जो की Google ने खुद बनाया है और जैसा की हम जानते है की गूगल के सभी Products पर हम आसानी से भरोसा कर सकते है|

Google Opinion Rewards -: ये एक Android Application है जो की गूगल द्वारा बने गया है और ये Application आपको Online Survey में हिस्सा लेने के पैसे देता है| बस आपको इस App को install करना है और App को खोलने के बाद आपके सामने जो survey दिखेगा उसको पूरा करना है| अगर आप Survey को सही तरह पूरा करते हो तो आपको उस survey के हिसाब से पैसे मिलेंगे| सिर्फ 1-२ मिनट का survey होगा.

Google UserResearch -: ये भी गूगल का हे Product है. बस फरक इतना है की इसमें आपको बहुत बड़े survey में हिस्सा लेना होगा. जो की 30 मिनट से लेकर 1 या 2 घंटे का हो सकता है. लेकिन आपको इसका इनाम भी बहुत अच्छा मिलेगा. मतलब $50, $75, $100 के Gift Cards इस प्रकार आपको इनाम मिलेगा. आपको बस निचे दिए गए लिंक से Google UserResearch open करना है. और sign up करके survey में participate करना है.


2. PTC Sites (Earn Money Online Without Investment)

Paid to Click|

PTC का मतलब होता है की Paid to Click| इसमें आपको Advertisement को देख कर पैसे कमाने होंगे| यहाँ से आप बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन हा कुछ limit तक कमा पाओगे| ऐसी sites में सिर्फ Advertisement हे नहीं होती बल्कि आप कुछ task complete करके या फिर Game खेलकर भी पैसे कमा सकते हो| PTC websites में एक Rule होता है की आप Ek Device में सिर्फ एक हे अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हो, अगर आप दूसरा अकाउंट open करते हो तो शायद हो सकता है आपके दोनों account block हो जाए| जैसे आप कुछ पैसे कमा लेते हो तो आप उन् पैसो को Paypal या फिर Payza के through आप Withdraw कर सकते हो| लेकिन हर वेबसाइट की अलग अलग withdraw amount होती है|

  1. Neobux

  2. ClickSense

  3. Prizerebel

  4. BuxP

  5. PaidVerts

ये कुछ अच्छी PTC वेबसाइट है जिनपर आप पूरा भरोसा रख सकते है|

Online Make Money Without Investment in Hindi


3. Captcha Solver

Captcha Code

अगर आप internet का बहुत इस्तेमाल करते है. तो आपको Captcha Code पता होगा जो की verification के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है की आप इसकी मदत से भी पैसे कमा सकते है. अगर आप English में type कर सकते हो तो आप भी captcha Code से पैसे कमा सकते हो और एक बात आपको जाननी होगी की आप जिस captcha code Website से पैसे कमाने है वो वेबसाइट आपके Country में उपलब्द है या नहीं. आपको जो code type करने के लिए कहा जाएगा उसको १०-१५ सेकंड के अन्दर type करना है, लेकिन कुछ वेबसाइट में time limit नहीं होती है.

  1. Mega Typers

  2. 2 Captcha

  3. Pro Typers

  4. KolotiBablo

  5. Captcha Typers

ये है कुछ अच्छी वेबसाइट. जहा पर आप captcha solve करके पैसे कमा सकते है.

4. Freelancing

Freelancing

जब आप किसी company में जॉब करते है तब वो company आपको आपके काम के हिसाब से हर महिना salary देती है. Freelancing का मतलब यही होता है जो काम आप company के लिए कर सकते हो. उसको आपको घर बैठे करना होगा लेकिन याद रखिये आपमें कुछ ऐसी skills होनी चाहिए जिनमे आप बहुत अच्छे Expert हो example -: Web Designing, Graphics Designing or Any Creative Work. बहुत सारे लोग होते है जो Freelancer को ढून्ढ रहे होते है. मैं कुछ ऐसी websites बताऊंगा जहा पर आप अपनी Profile बना कर Freelancing का काम कर सकते है. ये ऐसी websites जहा पर बहुत सारे लोगो को अपना बहुत सारा काम करवाना होता है और वो लोग उसके लिए ऐसे लोगो ढून्ढ रहे होते है जिनके पास वो काम करने की skill हो.

  1. Fiver

  2. Upwork

  3. Freelancer

अगर पैसो के बारे में देखा जाए. तो आप इतना पैसा कमा पायेंगे. जितना आपने कभी सोचा नहीं होगा. बस आपको सही से काम करना आना चाहिए. हो सकता है आपको पहला Order मिलने में ज्यादा वक्त लग जाए. लेकिन एक बार आपको orders मिलने शुरू हो जायेंगे. तो बस समझ लो की आप बहुत सारा पैसा कमाने वाले हो. क्योंकि मैंने जो websites बताई है. उन पर हर एक काम के आपको पैसे दिए जाते है.

5. YouTube (Best Make Money Online Without Investment)

Make Money Online Without Investment के लिए दूसरा काम Youtube हैं. YouTube एक दुनिया का सबसे बड़ा Video Platform है. Google के बाद अगर कोई है तो वो है YouTube. देखा जाए तो हम YouTube पर अपना channel बना कर पैसे कमा सकते है. लेकिन ये इतना आसान नहीं होता. YouTube से पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ Skill या फिर किसी चीज़ का ज्ञान होना चाहिए. क्योंकि Youtube पर आप अपने videos upload करके पैसे कमा सकते है. अगर आपके videos में अच्छा content होगा तो लोग देखा पसंद करेंगे और जितने लोग देखेंगे उसके हिसाब से आप पैसे कमा पायेंगे

Youtube के नियम(Rule)

खुद का YouTube पर channel शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी Gmail Account से sign up करना होगा उसके बाद आपको अपने channel पर अच्छे अच्छे videos upload करने होंगे. Youtube का एक नियम है की जब तक आपके channel पर 4000 hours watch time और 1000 subscribers पूरे नहीं होते तब तक आप अपने channel का monetization enable नहीं कर सकते. इसका मतलब ये की जब तक आपके channel पर 4000 hours watch time और 1000 subscribers पूरे नहीं होते तब तक आपके videos में Advertisement नहीं दिखाया जाएगा और इसलिए तब तक आप कुछ भी पैसा नहीं कमा पाओगे लेकिन जैसे हैं आप ये Youtube का नियम पूरा कर लेते है तब से आप पैसा कमाना शुरू हो जाएगा.

6. Money Earning Apps



आज हर एक इंसान के पास एंड्राइड फ़ोन है, क्या आपको पता है हम कुछ एंड्राइड Apps की मदत से पैसे भी कमा सकते है| तो चलिए जानते है वो कौनसे Apps जिनसे हम पैसे कमा सकते है|

1. Loco

इस App में आप Quiz खेल कर पैसे कमा सकते हो. हर दिन 1:30 बजे आपको कुछ सवाल पूछे जायेंगे. जिनका आपको सही से जवाब देना है. जितने सही जवाब आप दोगे. उसके हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे. Bollywood, Sports, General Knowledge इससे related सवाल आपको पूछे जायेंगे.

2. Earn Talktime

इस App से आप अपने दोस्तों को invite करके  और साथ ही साथ कुछ task पूरे करके भी पैसे कमा सकते है. और कमाए हुए पैसो से आप Mobile recharge, Bill Payment, Dish Recharge कर सकते है.

3. MCent Browser

ये एक Browser App है जहा पर आप Internet Surf करके कुछ पैसे कमा सकते हो. जितना आप internet surfing करोगे. उतने आपको पैसे मिलते है और साथ ही साथ इसमें Referral Programme भी है. जहा से आप अपने दोस्तों को invite करके भी पैसे कमा सकते हो.

7. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing भी एक पैसे कमाने का तरीका है. जिससे आप किसी के Products बेच कर पैसे कमा सकते हो. बहोत सारी websites जैसे Flipkart, Amazon इनके Affiliate Marketing Programmes होते है. जिसमे आपको जाकर sign up करना होता है और आपको उनके प्रोडक्ट्स सोशल मीडिया के ज़रिये बेचने होते है. आपको उस Product की एक लिंक दी जायेगी. अगर उस लिंक से कोई Product खरीद लेगा. तो आपको उसके हिसाब से commision मिलेगा. अगर आपके पास वेबसाइट या ब्लॉग है. तो आपको Affiliate Marketing करने में बहुत ही आसानी होगी. आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की help से Product बेच सकते है.

बहुत सारे लोग अभी लाखो रूपए सिर्फ Affiliate Marketing से कमा रहे है. अगर आप भी Affiliate Marketing से अच्छा ख़ासा पैसा कमाना चाहते हो. उसके लिए सबसे पहले ऐसी वेबसाइट ढूँढनी होगी. जिसमे Affiliate Marketing प्लान अभी शुरू है. और उनका commision rate भी अच्छा है. Sign up करने के बाद आपको product के offers में से किसी भी एक Product का लिंक सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों को भेज देना है. जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा आपको सोशल मीडिया पर भेज देना है. अगर आपके पास ब्लॉग है. तो उस product के बारे में जानकारी लिख के निचे उस product का लिंक ऐड कर देना है. तो इस तरह से आप Affiliate Marketing से पैसा कमा सकते है.



Post a Comment

0 Comments